scorecardresearch
 

पिता की अस्थि विसर्जित करने जा रहे बेटे समेत तीन लोगों की एक्सीडेंट में मौत

उत्तर प्रदेश के महोबा में कार और बाइक के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है की कार चालक शख्स अपने पिता की अस्थि को विसर्जित करने जा रहा था जिस दौरान यह हादसा हो गया. बाइक खड़ी कार से टकरा गई जिस वजह से सभी की जान चली गई.

Advertisement
X
एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत
एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में अहले सुबह एक कार और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में दो बैंक कर्मी शामिल हैं. इस भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मचा गया. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक महोबा शहर के एचडीएफसी बैंक में काम करने वाला पवन कुमार सोनी अपने साथी हिमांशु पाराशर के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे. उसी वक्त शहर के नरसिंह कुटी मंदिर के पास अचानक खड़ी कार का गेट खुलते ही बाइक कार से टकरा गई और कार से उतर रहा युवक भी बाइक की चपेट में आ गया. 

इस भीषण सड़क हादसे में कार चालक सहित बाइक सवार हिमांशु और पवन को पुलिस और स्थानीय लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया. कार चालक रामकृपाल और पवन को इलाज के लिए हायर सेंटर झांसी रेफर किया गया लेकिन इलाज के दौरन रामकृपाल और पवन की भी मौत हो गई.

हादसे को लेकर कहा जा रहा है कि कार चालक राम कृपाल मध्य प्रदेश के छतरपुर के चौक बाजार का निवासी था और अपने पिता लल्लू कुशवाहा की अस्थि विसर्जित करने परिवार के साथ प्रयागराज जा रहा था. 

Advertisement

रामकृपाल महोबा शहर में रहने वाली अपनी बहन मालती को लेने के लिए नरसिंह कुटी मंदिर के पास कार खड़ी कर जैसे ही उतरा तभी तेज रफ्तार बुलेट बाइक ने कार के गेट से टकराते हुए रामकृपाल को अपनी चपेट में ले लिया.

इस भीषण सड़क हादसे में दोनों बाइक सवार सहित कार चालक खून से लथपथ हो गए. पास में खड़े अन्य परिजनों में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बारी बारी से तीनों ने दम तोड़ दिया.


 

Advertisement
Advertisement