उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां तीन शिक्षकों पर दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा का किडनैप करने का आरोप लगा है. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि 16 वर्षीय छात्रा बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. वह 25 फरवरी को परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद वह लापता हो गई. परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन जब छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला, तो परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
जांच के दौरान पता चला कि स्कूल के पूर्व शिक्षक अजय चौहान ने छात्रा का अपहरण किया है. इस साजिश में उसके साथ दो अन्य शिक्षक प्रियांशु और संदीप भी शामिल थे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम से पैसा डबल करने के चक्कर में हो गया MP के बिजनेसमैन का अपहरण, पत्नी ने किडनैपर को भेज दिए ₹50 हजार
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अनिल कुमार झा ने बताया कि छात्रा के पिता की शिकायत पर तीनों शिक्षकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) (अपहरण) और धारा 61(2)A (आपराधिक साजिश) के तहत कार्रवाई की गई है. अब तक की जांच में यह सामने नहीं आया है कि आखिर शिक्षकों ने छात्रा का अपहरण क्यों किया.
पुलिस का कहना है कि छात्रा को जल्द से जल्द बरामद करने के लिए विशेष टीम गठित की गई है, जो इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह कोई व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला था या फिर छात्रा को किसी और मकसद से अगवा किया गया.