scorecardresearch
 

झांसी-कानपुर हाईवे पर कार ने 7 महिलाओं को कुचला... कई मीटर तक घसीटा, तीन की मौत

मजदूरी करके पैदल घर लौट रहीं 7 महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी. कार रोकने की जगह चालक कार को भगाता हुआ ले गया. इसके कारण कई महिलाएं कार के साथ कई मीटर तक घिसटती चली गईं. मौके पर मौजूद लोगों ने कार को जैसे-तैसे रोका और फिर महिलाओं को बचाया.

Advertisement
X
कार ने 7 महिलाओं को कुचला, तीन की मौत (Screen Grab).
कार ने 7 महिलाओं को कुचला, तीन की मौत (Screen Grab).

यूपी के झांसी जिले में कानपुर हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया. यहां पर तेज रफ्तार कार ने किनारे चल रहीं 7 महिलाओं को पीछे से टक्कर मार दी. कई महिलाएं कार के बोनट में फंस गईं थीं. कई मीटर तक कार चालक उन्हें घसीटता हुआ ले गया. इस भयंकर हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई और चार महिलाएं घायल हो गईं. घटना झांसी-कानपुर हाईवे पर चिरगांव थाना क्षेत्र के गुलारा गांव के पास राधाकृष्ण होटल के सामने हुआ था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम झांसी-कानपुर हाईवे पर चिरगांव पुलिस थाना क्षेत्र के गुलारा गांव के पास MP08CA8072 स्विफ्ट कार ने मजदूरी करके पैदल घर लौट रहीं 7 महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी. कार रोकने की जगह चालक कार को भगाता हुआ ले गया. इसके कारण कई महिलाएं कार के साथ कई मीटर तक घिसटती चली गईं. मौके पर मौजूद लोगों ने कार को जैसे-तैसे रोका और फिर महिलाओं को बचाया.

तीन महिलाओं की मौत

इसके बाद सभी घायल महिलाओं को इलाज के लिए झांसी मेडिकल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान तीन महिलाओं की मौत हो गई है. वहीं, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची चिरगांव थाना पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया और कार को भी जब्त कर लिया. 

देखें वीडियो...

गिरफ्तार किया गया आरोपी कार चालक- एसपी

Advertisement

मामले पर झांसी एसपी का कहना है कि सभी महिलाएं गुलारा गांव की रहने वाली थीं और खेत में धान की रोपाई कर घर वापस जा रहीं थी.  कार से कुचले जाने के कारण तीन महिलाओं की मौत की पुष्टि हो गई है. घायल महिलाओं का इलाज चल रहा है. आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह एमपी का रहने वाला है. एसपी के मुताबिक, ट्रक को गलत दिशा से ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ है.

इन महिलाओं की गई जान, यह हैं घायल

इस घटना में 35 साल की सरोज पत्नी महेश, रिंकी पत्नी राजू और 28 साल की सुमन पत्नी चंद्रशेखर की मौत हो गई है. कुंती पत्नी महेन्द्र, लक्ष्मी पत्नी अखिलेश, पानकुअंर पत्नी हरिवंशी, किरन पत्नी मुकेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

 

 

Advertisement
Advertisement