गाजियाबाद के भोजपुरी इलाके में स्थित नॉर्थ ईस्टर्न प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में बॉयलर फटने की घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य चोटिल हो गया. घटना शुक्रवार सुबह 4:00 बजे के आसपास की है. फैक्ट्री में लोहे का रोल बनाया जाता है और उस पर प्लास्टिक चढ़ाने का काम किया जाता है.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को फैक्ट्री से रेस्क्यू किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतकों की पहचान योगेंद्र, अनुज और अवधेश के रूप में हुई है. ये तीनों क्रमश: मोदीनगर, भोजपुर और जेवर के रहने वाले हैं. लक्की नाम का एक मजदूर घायल है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने बताया कि वह खतरे से बाहर है.
यह भी पढ़ें: Ghaziabad Boiler Blast: गाजियाबाद की फैक्टरी में फटा बॉयलर, चपेट में आने से हो गई 3 मजदूरों की मौत
मोदीनगर के एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे नॉर्डस्टर्न रबर एंड रोल्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में यह हादसा हुआ. बॉयलर के पास कुछ लोग काम कर रहे थे, तभी अचानक विस्फोट हो गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कुछ मजदूरों ने काम के दौरान सुरक्षा सावधानियों को लेकर सवाल उठाए हैं. श्रमिकों ने यह भी बताया कि बॉयलर मशीन ठीक से काम नहीं कर रही थी और उन्होंने फैक्ट्री मालिक से भी इस बारे में बात की थी.
यह भी पढ़ें: Ghaziabad Case: गाजियाबाद में जागरण कार्यक्रम में तंदूर थूक कांड, कैमरे में कैद हुई 'गंदी करतूत'
अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे-48 पर 17 मार्च को बॉयलर फटने की ऐसी ही एक घटना हुई थी. इंक बनाने वाली सिजवर्क नाम की कंपनी में बॉयलर विस्फोट हुआ था, जिसमें एक श्रमिक की मृत्यु हो गई और एक घायल हो गया. यह घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे परिसर में एक पुराने बॉयलर को हटाने के दौरान हुई, जिसमें झारखंड के पथरिया गांव के 32 वर्षीय मजदूर शेख जमशेद की मौत हो गई थी.