उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बिहार-बक्सर मार्ग पर सराय मनीहार गांव के पास एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में दो जुड़वां भाई भी शामिल हैं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि मरने वालों की पहचान सरफराज (22), अरबाज खान (16) और आदिल खान (16) के रूप में हुई है. अरबाज और आदिल जुड़वां भाई थे. यह दुर्घटना रविवार रात हुई, जब तीनों अपनी मोटरसाइकिल से रायबरेली जिले के दिगपालगंज पथाई से अपने घर लौट रहे थे.
काम से लौटते समय हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, मृतक दिगपालगंज पथाई में हलवाई का काम करते थे और रोज़ की तरह काम खत्म करने के बाद घर लौट रहे थे. जब वो सराय मनीहार गांव के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज़ थी कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतकों के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. जुड़वां भाइयों की अचानक मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है.
पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि ट्रक की पहचान की जा सके और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोमवार सुबह परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ने का दावा कर रही है.