scorecardresearch
 

Unnao Road Accident: ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की दर्दनाक मौत, जुड़वां भाइयों की भी गई जान

यूपी के उन्नाव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें दो जुड़वां भाई भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक मरने वालों की पहचान सरफराज, अरबाज खान और आदिल खान के रूप में हुई है. घटना उस वक्त हुई जब तीनों अपनी मोटरसाइकिल से रायबरेली जिले के दिगपालगंज पथाई से अपने घर लौट रहे थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बिहार-बक्सर मार्ग पर सराय मनीहार गांव के पास एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में दो जुड़वां भाई भी शामिल हैं. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि मरने वालों की पहचान सरफराज (22), अरबाज खान (16) और आदिल खान (16) के रूप में हुई है. अरबाज और आदिल जुड़वां भाई थे. यह दुर्घटना रविवार रात हुई, जब तीनों अपनी मोटरसाइकिल से रायबरेली जिले के दिगपालगंज पथाई से अपने घर लौट रहे थे.

काम से लौटते समय हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, मृतक दिगपालगंज पथाई में हलवाई का काम करते थे और रोज़ की तरह काम खत्म करने के बाद घर लौट रहे थे. जब वो सराय मनीहार गांव के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज़ थी कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतकों के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. जुड़वां भाइयों की अचानक मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है.

Advertisement

पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि ट्रक की पहचान की जा सके और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोमवार सुबह परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ने का दावा कर रही है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement