उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बाघ ने महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि कतरनियाघाट वाइल्ड लाइफ क्षेत्र के ककरहा रेंज में महिला लकड़ी बीनने गई थी. तभी अचानक बाघ उस पर झपट पड़ा. पुलिस और वन विभाग की टीम ने महिला के शव को बरामद कर लिया है. उधर, इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज अंतर्गत उर्रा ग्राम पंचायत के मजरा कल्लूपुरवा निवासी विनीता देवी (40) पत्नी बीरबल गुरुवार को जंगल में लकड़ी बीनने के लिए जंगल को गई थी. सुनीता सुबह साढ़े 11 बजे नंगा बाबा स्थान पर चोरघटिया नामक स्थान पर पहुंची. तभी जंगल क्षेत्र में बाघ ने महिला की गर्दन को दबोच लिया. इसके बाद उसे झाड़ियों में खींच ले गया.
बाघ ने महिला पर हमला कर मौत के घाट उतारा
इस दौरान जंगल से गुजर रहे कुछ लोगों ने बाघ को देखा तो उन्होंने शोर मचाकर बाघ को वहां से भगाया. इसके बाद झाड़ियों से महिला को शव को बाहर निकाला. इसके बाद मृतक महिला के परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मृतका के पति बीरबल यादव ने बताया कि उसकी पत्नी जंगल खाना बनाने के लिए लकड़ियां बीनने गई थी.
वन विभाग बाघ के पग चिन्ह की पहचान में लगा
एसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया की विनीता पत्नी बीरबल यादव जंगल में गई थी जिसमें किसी जंगली जानवर के हमले में उनकी मौत हो गई. उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है. वहीं महिला के साथ जंगल गए साथियों ने बताया कि विनीता पर बाघ ने हमला किया है, जिससे उसकी मौत हुई. डीएफओ ने बताया कि पग चिन्ह की जांच चल रही है.