scorecardresearch
 

अब तक 15 शिकार... लखनऊ के रहमानखेड़ा में बाघ का आतंक जारी, वन विभाग के सारे तिकड़म फेल

लखनऊ के रहमानखेड़ा इलाके में बाघ का आतंक जारी है. ये बाघ हजारों परिवारों के लिए मुसीबत बन गया है. पिछले 48 दिनों से 60 गांवों के लोग अपने घरों में कैद हैं, क्योंकि वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने में नाकाम रही है.

Advertisement
X
बाघ की तलाश में वन विभाग की टीम
बाघ की तलाश में वन विभाग की टीम

यूपी की राजधानी लखनऊ के रहमानखेड़ा इलाके में बाघ का आतंक जारी है. ये बाघ हजारों परिवारों के लिए मुसीबत बन गया है. पिछले 48 दिनों से 60 गांवों के लोग अपने घरों में कैद हैं, क्योंकि वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने में नाकाम रही है. इस बीच बाघ 15 शिकार कर चुका है. गनीमत रही कि इसने किसी इंसान का शिकार नहीं किया. 

Advertisement

बाघ के हमले से रहमानखेड़ा और आसपास के इलाके में डर का माहौल बना हुआ है और लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं. वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए कई प्रयास किए हैं, लेकिन अभी तक वे सफल नहीं हुए हैं. ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.

स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द से जल्द बाघ को पकड़ने की मांग की है, ताकि वे अपने घरों से बाहर निकल सकें और अपने दैनिक जीवन को सामान्य बना सकें. मामले में डीएफओ सीतांशु पांडे ने कहा कि बाघ को पकड़ने के लिए लगातार कॉम्बिंग की जा रही है, जाल/पिंजड़े भी लगाए गए हैं. स्पेशल टीमें और एक्सपर्ट बुलाए गए हैं. उम्मीद है जल्द ही बाघ को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ लिया जाएगा. 

गौरतलब हो कि बीते दिनों रहमानखेड़ा केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान में बाघ ने एक और भैंस के बच्चे का शिकार किया है. यह बाघ का 15वां शिकार है. वह लगातार वन विभाग को चकमा दे रहा है. उसने जंगल में उसी जगह शिकार किया जहां उसको फंसाने के लिए गड्ढा खोदा गया था.

Advertisement

फिलहाल, वन विभाग की टीमें बाघ की तलाश में मीठेनगर, उलरापुर और दुगौली के आसपास मौजूद जंगल में कॉम्बिंग कर रही हैं. हाथियों की मदद भी ली जा रही है. लेकिन सफलता नहीं मिली है. इन सबके बीच स्थानीय लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement