बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के रिश्तेदारों और करीबियों पर शिकंजा कसता जा रहा है. बाराबंकी प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के करीबी मोहम्मद सुहैल मुजाहिद की 1.5 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया है. मोहम्मद सुहैल मुजाहिद, मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी और प्रतिनिधि भी रहा चुका है.
मोहम्मद सुहैल मुजाहिद, मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है. बाराबंकी के जिलाधिकारी की कोर्ट के द्वारा गैंगस्टर मामले में सुहैल मुजाहिद की 1.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया गया है. मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले में बाराबंकी कोतवाली में मुख्तार अंसारी समेत कुल 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था.
इसी मुकदमे को आधार बनाते हुए 2022 में इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया. इसी मामले में बाराबंकी के डीएम ने यहां की पुलिस को मऊ जनपद जाकर मुख्तार अंसारी के इस करीबी की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया है. इस केस में आरोपी बनाए गए 12 लोगों की करीब 50 करोड़ की संपत्ति कुर्क हो चुकी है.
एंबुलेंस केस में मुख्तार अंसारी के अलावा मऊ जिले की डॉ. अलका राय, डॉ. शेषनाथ राय, राजनाथ यादव, आनंद यादव, मोहम्मद सुहैब मुजाहिद, सलीम, मो. जाफरी उर्फ शाहिद, सुरेंद्र शर्मा, मो. शाहिद, फिरोज कुरैशी, अफरोज खां उर्फ चुन्नू व जफर उर्फ चंदा को गैंगस्टर के मामले में आरोपी बनाया गया है. इनकी 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क हो चुकी है.
क्या है एंबुलेंस केस
जब मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल में बंद था, तब वह एक एंबुलेंस का इस्तेमाल कर रहा था. 21 मार्च 2013 को इस एंबुलेंस को फर्जी दस्तावेज से पंजीकृत कराई गई. 31 मार्च 2021 को यह एंबुलेंस मुख्तार द्वारा पंजाब की रोपड़ जेल में बंद रहने के दौरान प्रयोग करती पाई गई. 2 अप्रैल 2021 को बाराबंकी के तत्कालीन एआरटीओ पंकज सिंह ने मऊ के डॉ. अलका राय के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कराया.
4 जुलाई 2021 को पुलिस ने इस मामले में मुख्तार अंसारी, डॉ. अलका राय समेत कई के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया. 24 मार्च 2022 को पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम ने मुख्तार अंसारी के गैंगचार्ट पर अनुमोदन दे दिया. 25 मार्च 2022 को शहर कोतवाली में मुख्तार अंसारी समेत 13 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ जिसकी सुनवाई हो रही है.