अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी जोरों पर चल रही है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का शुभारंभ करेंगे जिसके लिए पूरे अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है. इसी क्रम में अब प्रभु राम की नगरी अयोध्या में संवेदनशील स्थानों पर यूपीएटीएस की नियुक्ति की जा रही है.
उत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) की टीमों को पूरे अयोध्या में राम मंदिर से हनुमान गढ़ी और लता चौक से श्री राम रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे तक संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है.
प्राण-प्रतिष्ठा में मौजूद रहेंगे सिर्फ पांच लोग
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बने भव्य और दिव्य राम मंदिर में जिस वक्त रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी उस वक्त वहां सिर्फ पांच लोग मौजूद होंगे. सूत्रों के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में जो पांच लोग मौजूद होंगे उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत और मंदिर के आचार्य (मुख्य पुजारी) शामिल हैं.
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरा भी करेंगे. सीएम योगी दोपहर 2 बजे अयोध्या पहुंचेंगे.
आज अयोध्या जाएंगे सीएम योगी
वो हनुमानगढ़ और श्रीराम जन्मभूमि का दर्शन भी करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे. सीएम योगी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल, रोड शो क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद 30 दिसंबर यानी की शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की होने वाली बैठक में रामलला की मूर्ति का चयन होगा. सूत्रों के मुताबिक़ तीनों कलाकारों की मूर्तियां ट्रस्ट के सभी सदस्यों के सामने रखी जायेगी. मूर्तियां देखकर सभी सदस्य वोटिंग करेंगे. जिस मूर्ति के पक्ष में ज़्यादा सदस्य होंगे, उसे चुना जाएगा.