scorecardresearch
 

बरेली: अब गलत पार्किंग की तो पुलिस बांध जाएगी चेन, आपकी मौजूदगी में ही कटेगा चालान

बरेली में ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बरेली आईजी रेंज के डॉक्टर राकेश सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों से कहा कि मनमर्जी से बाजार, सड़क पर बाइक या गाड़ी करने वालों के चालान काटे जाएं. सभी अपनी-अपनी गाड़ियों में रिफ्लेक्टर लगाएं. सड़कों पर ब्लैक स्पाटों को चिन्हित कर उन्हें ठीक करवाएं.

Advertisement
X
बरेली में ट्रैफिक पुलिस हुई सख्त
बरेली में ट्रैफिक पुलिस हुई सख्त

उत्तर प्रदेश के बरेली में ट्रैफिक नियमों का पालान ना करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मौत होती है. ऐसे में ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा. जो भी मनमर्जी से बाजार, सड़क किनारे बाइक या गाड़ी खड़ी करेगा तो पुलिस चेन बांध जाएगी और मालिक की मौजूदगी में ही उसका चालान कटेगा. 

Advertisement

इसके अलावा पुलिस कहा कि कोहरे में वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर ना लगे होने की वजह काफी दुर्घटनाएं हो रही हैं. हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक के खड़े होने के कारण पीछे से कई वाहन कोहरे में उनसे टकरा जाते हैं, जिसकी वजह से लोगों की जान तक चली जाती है. सड़क दुर्घटनाएं ज्यादातर रात के समय होती है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा. तमाम पुलिसकर्मियों ने वाहनों पर अपने हाथ से रिफ्लेक्टर लगाए. इसके साथ ही बरेली यूपी का ऐसा पहला जिला बन गया है जहां पर रिफ्लेक्टर अनिवार्य कर दिए गए हैं. 

एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिसकर्मियों को सचेत किया और कहा कि पुलिसकर्मी भी अपनी गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी ना करें. साथ ही समय-समय पर क्षेत्र में गस्त लगाकर जाम लगने के कारणों का पता लगाए और उस समस्या को सुलझाएं. समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी करें. 

Advertisement

बरेली आईजी रेंज के डॉक्टर राकेश सिंह का कहना है कि सभी हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं और अपनी गाड़ियों में रिफ्लेक्टर लगाएं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उन्हें ठीक किया जाएगा. जिससे दुर्घटना होने से रोकी जा सके. बता दें भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे. हादसे का एक बड़ा कारण ब्लैक स्पॉट को भी बताया गया था. 

Advertisement
Advertisement