scorecardresearch
 

Banda: चेकिंग अभियान चलाकर 10 दिन में काटा 4200 गाड़ियों का चालान, 45 लाख रुपये का जुर्माना वसूला

यूपी के बांदा जिले में बढ़ते हादसों को देखते हुए प्रशासन ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. पिछले 10 दिनों में 4200 गाड़ियों का चालान काट कर 45 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. SP अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement
X
बादां में 10 दिनों में 4200 गाड़ियों के चालान काटे गए
बादां में 10 दिनों में 4200 गाड़ियों के चालान काटे गए

उत्तर प्रदेश के बांदा में बढ़ते सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने का निर्णय लिया है. पुलिस अधीक्षक (SP) अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में बीते 10 दिनों में जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है, जिसमें 4200 गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए 45 लाख रुपये का भारी जुर्माना वसूला गया. यह अभियान सभी मुख्य चौराहों और थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में चलाया जा रहा है. 

Advertisement

इस अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाली बाइक, टैम्पो और चार पहिया वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा, जाति, धर्म या फर्जी वीआईपी पास का प्रचार करने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

4200 गाड़ियों का काटा गया चालान

ट्रैफिक पुलिस नियमों का पालन न करने वालों को जुर्माने के साथ-साथ जागरूक भी कर रही है, उन्हें याद दिलाया जा रहा है कि घर पर कोई उनका इंतजार कर रहा है, इसलिए नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है.

SP अंकुर अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन की तरफ से सभी से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, हेलमेट अवश्य पहनें और अपने वाहनों पर जाति या धर्म का प्रचार न करें.

Advertisement

45 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया

नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी और गंभीर मामलों में लाइसेंस निरस्त तक कर दिया जाएगा. बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ई-रिक्शों में भी ड्राइवर की जानकारी के साथ स्कैनर लगाए गए हैं, ताकि यातायात नियंत्रण में मदद मिल सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement