scorecardresearch
 

यूपी के बहराइच में मिट्टी की दीवार गिरने से बड़ा हादसा, 3 बच्चों की मौत, दो की हालत गंभीर

Bahraich News: घटना रुपईडीहा थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव की है. जहां मिट्टी की दीवार गिरने से तीन बच्चों की जान चली गई. हादसे के बाद ग्रामीणों द्वारा राहत बचाव कार्य चलाया गया और दीवार के नीचे दबे मासूमों को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक बहुत देर चुकी थी.

Advertisement
X
बहराइच में मिट्टी की दीवार गिरने बड़ा हादसा
बहराइच में मिट्टी की दीवार गिरने बड़ा हादसा

यूपी के बहराइच में मिट्टी की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. दीवार के नीचे दबने से तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. दो बच्चे जख्मी भी हुए हैं. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल, अस्पताल में उनका इलाज जारी है. वहीं, मृतक बच्चों के घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. 

Advertisement

बता दें कि घटना जिले के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव की है. जहां मिट्टी की दीवार गिरने से तीन बच्चों की जान चली गई. हादसे के बाद ग्रामीणों द्वारा राहत व बचाव कार्य चलाया गया और दीवार के नीचे दबे मासूमों को बाहर निकाला गया. आनन-फानन उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन तब तक बहुत देर चुकी थी. तीन मासूम दम तोड़ चुके थे, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

परिवार में कोहराम

बताया जा रहा है कि मिट्टी के मलबे में दबकर जिन बच्चों की मौत हुई है, वो एक ही परिवार के हैं. मुख्तार, अफतार और ममेरे भाई नसरुद्दीन की मौके पर ही मौत हुई है. जबकि इमामुद्दीन और मेराजुद्दीन घायल हैं. उन्हें परिवार के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल, पंचनामा के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया है. इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गांव में वारिस अली का मकान मिट्टी का बना हुआ है. गुरुवार दोपहर बच्चे घर के पास खेल रहे थे. तभी दीवार भर भराकर गिर पड़ी. जिसके मलबे में पांच बच्चे दब गए. जिसमें मौके पर ही तीन बच्चों की मौत हो गई और दो जख्मी हो गए. सूचना मिलने पर एसडीएम, प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.  

Live TV

Advertisement
Advertisement