यूपी के शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसमें एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इतना ही नहीं, ट्रक करीब 500 मीटर तक स्कूटी को घसीटता चला गया.
पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात यहां कटरा ओवरब्रिज के पास हुई. कटरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के निवासी रामदीन (40), उनकी भाभी सुरजा देवी (35) और उनका तीन साल का भतीजा घर जा रहे थे, तभी पीछे से एक ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी.
एसपी एस. आनंद ने बताया कि स्कूटी ट्रक में फंस गया और करीब 500 मीटर तक घिसटती हुई चली गई. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस कर्मियों ने तीनों को इलाज के लिए बरेली अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक अपने वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया.
इससे पहले यूपी के ही महोबा में ऐसी घटना हुई थी. जब तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार दादा और पौत्र को बुरी तरीके से रौंद दिया था. स्कूटी में फंसे मासूम को भारी वाहन 2 किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया था. राहगीरों ने ड्राइवर को डंपर रोकने के लिए इशारा भी किया, लेकिन उसने वाहन की गति और बढ़ा दी थी. इसके बाद पत्थर फेंके जाने पर डंपर रुका. हादसे के बाद दोनों घायलों को खून से लथपथ हालत में अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया था.
ये भी देखें