scorecardresearch
 

यूपी के रामपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-लखनऊ रूट प्रभावित

Train Accident: यूपी के रामपुर में देर रात एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई. इसके चलते रेल यातायात बाधित रहा. कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया. इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
रामपुर में ट्रेन हादसा
रामपुर में ट्रेन हादसा

उत्तर प्रदेश के रामपुर रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा देर रात हुआ, जब मालगाड़ी बेपटरी हुई. इसके दो वैगन के पहिये रेलवे ट्रैक से उतर गए थे. जिसके चलते रेल संचालन बाधित हो गया. गनीमत रही कि इस हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के सीनियर अधिकारी और इंजीनयरिंग टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और ट्रैक को खाली कराने का प्रयास शुरू किया गया. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, घटना मुरादाबाद रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले रामपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास की है. जहां, अप लाइन की मालगाड़ी रात करीब 11 बजे बेपटरी हो गई. मालगाड़ी के दो वैगन के पहिये रेलवे ट्रैक से उतर गए थे.

इसके कारण अप और डाउन लाइन का रेल संचालन बाधित हो गया. कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोकना पड़ा, जबकि कई ट्रेनों को चंदौसी होते हुए पास कराया गया. हालांकि, अभी हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है. 

इस बीच रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कंट्रोल रूम में यात्री ट्रेनों के बारे में पूछताछ करते रहे. सहायता केंद्र के बाहर भी यात्रियों की भीड़ रही. 

मामले में मुरादाबाद के डीआरएम आरके सिंह का कहना है- मालगाड़ियों के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. दिल्ली से लखनऊ तक का मुख्य मार्ग प्रभावित हुआ. इसे जल्द ही फिर से शुरू कर लिया जाएगा. तमाम व्यवस्था की जांच की जा रही है. घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement

हादसे की सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरकर ट्रैक पर आ गए हैं. हादसे वाली जगह पर रेलवे पुलिस और अधिकारी नजर आ रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement