scorecardresearch
 

Ghazipur में ट्रेन डिरेल की साजिश! रेलवे ट्रैक पर रखा लकड़ी का बड़ा टुकड़ा इंजन में फंसा

गाजीपुर के सिटी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर ये लकड़ी का टुकड़ा मिला है, जो ट्रेन के इंजन में फंस गया था. इसके चलते स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी आ गई और वो करीब 2 घंटे तक खड़ी रही. 

Advertisement
X
गाजीपुर: रेलवे ट्रैक पर मिला लकड़ी का टुकड़ा
गाजीपुर: रेलवे ट्रैक पर मिला लकड़ी का टुकड़ा

यूपी के गाजीपुर जिले में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का बड़ा टुकड़ा मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. सिटी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर ये लकड़ी का टुकड़ा मिला था, जो इंजन में फंस गया था. इसके चलते स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी आ गई और वो करीब 2 घंटे तक खड़ी रही. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि ट्रैक पर रखा लकड़ी का टुकड़ा ट्रेन के इंजन में फंस गया था. गनीमत रही कि समय रहते ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. फिलहाल, जांच-पड़ताल की जा रही है कि कहीं ये ट्रेन को डिरेल करने की कोई साजिश तो नहीं. क्योंकि, बीते दिनों कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश का खुलासा हुआ था. असामाजिक तत्वों ने ट्रैक पर गैस सिलेंडर रख दिया था. 

गाजीपुर में हुई इस घटना के बाद रेलवे के अभियंता की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ. एसपी सिटी ने कहा है कि कुछ दिन पहले ही रेल की पटरी पर कुछ लोगों ने पत्थर के टुकड़े रख दिए थे, जिसमें तीन लोग गिरफ्तार हुए थे. 

दरअसल, सुबह-सुबह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन रेल पटरी पर एक तेज आवाज के साथ खड़ी हो गई थी. ड्राइवर ने पास के गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर इसकी सूचना दी तो आरपीएफ, जीआरपी के साथ सिविल पुलिस और तकनीकी इंजीनियर्स मौके पर पहुंचे. जांच में पता चला कि एक लकड़ी का बड़ा टुकड़ा रेल की पटरियों पर रखा गया था, जो एक्सप्रेस ट्रेन की पहियों से होते हुए इंजन में फंस गया. 

Advertisement

गनीमत रही कि ट्रेन के साथ कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हालांकि, इंजन में लकड़ी फंसने से तकनीकी खराबी आ गई और ट्रेन करीब दो घंटे लेट हो गई. इस घटना कि पुष्टि गाजीपुर के एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नारायण ने भी की है. उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताते हुए कहा कि थाना कोतवाली गाजीपुर का ये मामला है. रेलवे अभियंता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हो गई है. बीते दिनों भी ऐसी ही घटना हुई थी. तब पटरी पर बड़ी-बड़ी गिट्टी रखी गई थी. शुरुआती जांच में इसे ट्रेन को डीरेल करने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement