scorecardresearch
 

मेरठ- लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 13 दिनों के लिए रद्द

लखनऊ रेलवे मंडल में बालामऊ स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग के कारण 26 और ट्रेनें रद्द की गई हैं. इसके अलावा मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार से 13 दिन रद्द रहेगी.

Advertisement
X
मेरठ- लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 13 दिनों के लिए रद्द
मेरठ- लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 13 दिनों के लिए रद्द

मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार से 13 दिन रद्द रहेगी. लखनऊ रेलवे मंडल में बालामऊ स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग के कारण 26 और ट्रेनें रद्द की गई हैं. इनमें राज्यरानी एक्सप्रेस,वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल हैं.

Advertisement

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 22489-90 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 7 से 19 फरवरी तक रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 22453-54 राज्यरानी एक्सप्रेस 14 से 19 फरवरी तक रद्द रहेगी. नौचंदी एक्सप्रेस 14 से 18 फरवरी तक लखनऊ-कानपुर-खुर्जा-हापुड़ होकर चलेगी.

इस अवधि में नौचंदी एक्सप्रेस अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली होकर नहीं चलेगी. ब्लॉक के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस 13 दिन और राज्यरानी छह दिन नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी होगी. सुबह के समय लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर की यात्रा के लिए ये ही दोनों ट्रेनें हैं, जिनके रद होने से यात्रियों को बसों से यात्रा करनी पड़ेगी.

वैष्णो देवी फाफामऊ कुंभ स्पेशल 18 से चलेगी

महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से 18 से 24 फरवरी के बीच दो-दो फेरों में वैष्णो देवी कटरा फाफामऊ जंक्शन कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 04613 वैष्णो देवी कटरा फाफामऊ जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल 18 व 23 फरवरी को वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से सुबह 3:50 बजे रवाना होगी. ट्रेन जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, सानेहवाल, अंबाला, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद, बरेली होते हुए रात 11:57 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचेगी. यहां पांच मिनट रुकने के बाद रायबरेली होते हुए सुबह 4ः25 बजे फाफामऊ जंक्शन पहुंचेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement