scorecardresearch
 

Bareilly के किन्नर समाज का ऐलान, 22 जनवरी को जन्‍मे बच्‍चों के लिए बधाई गाएंगे पर नेक नहीं लेंगे

किन्‍नर समुदाय ने ऐलान किया कि 22 जनवरी को पैदा होने वाले बच्चों के घरों में वो बधाई गाने तो जाएंगे लेकिन नेक नहीं मांगेंगे. लोगों के घरों पर जाकर आशीर्वाद भी देंगे. जो भी जजमान अपनी खुशी से नेक देगा उसे प्यार से स्वीकार करेंगे. किसी भी तरीके की कोई जबरदस्ती नहीं की जाएगी.

Advertisement
X
बरेली के किन्नर 22 जनवरी को जन्‍मे बच्‍चों नेक नहीं लेंगे
बरेली के किन्नर 22 जनवरी को जन्‍मे बच्‍चों नेक नहीं लेंगे

22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का शुभारंभ होने जा रहा है. इस मौके पर बरेली के किन्नर समाज ने यह ऐलान किया है कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन कोई भी किन्नर बधाई नहीं लेगा और उस दिन किन्नर समाज धूमधाम से रामलला के आने की खुशियां मनाएगा.

Advertisement

किन्‍नर समुदाय ने ऐलान किया कि 22 जनवरी को पैदा होने वाले बच्चों के घरों में वो बधाई गाने तो जाएंगे लेकिन नेक नहीं मांगेंगे. लोगों के घरों पर जाकर आशीर्वाद भी देंगे. जो भी जजमान अपनी खुशी से नेक देगा उसे प्यार से स्वीकार करेंगे. किसी भी तरीके की कोई जबरदस्ती नहीं की जाएगी.

Ayodhya Ram Mandir: मूर्ति प्रवेश, तीर्थ पूजन... प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में आज से शुरू हो रहा 7 दिन का अनुष्ठान 

22 जनवरी को किन्नर समाज बधाई नहीं मांगेगा

किन्नर समाज की सदस्य नंदिनी ने बताया कि 500 सालों में ऐसा पहली बार होगा जब कोई भी किन्नर बधाई लेने के लिए और नेक की डिमांड नहीं करेगा. इसके अलावा सिम्मी किन्नर ने बताया कि जिस समय भगवान श्री राम वनवास के लिए गए थे तब राम जी ने नर और नारियों को अपने-अपने स्थान पर जाने के लिए कहा था.

Advertisement

उसे समय शिखंडी यानी हमारे कुछ पूर्वज किन्नर समाज से जुड़े हुए लोग भी वहां पर मौजूद थे उनसे कुछ नहीं कहा और वनवास के लिए चले गए. जब तक 14 वर्षों ने वनवास से लौट नहीं आए तब तक किन्नर समाज के लोग उनका इंतजार करते रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्‍होंने कहा, ''आज प्रभु की कृपा है कि हम आशीर्वाद देते हैं. 

22 जनवरी को पैदा होने वाले बच्चों देंगे आशीर्वाद

22 जनवरी के बाद हम रामलला के दर्शन करने अयोध्या भी जाएं. 22 जनवरी को पैदा होने वाला कोई भी बच्चा ऐसा नहीं होगा, जिसे हम आशीर्वाद देने न जायें और हमने घर-घर एक हजार दीपक नि:शुल्क वितरण का लक्ष्य रखा है

Live TV

Advertisement
Advertisement