scorecardresearch
 

यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करना हुआ महंगा, जानिए टोल टैक्स कितना बढ़ा

दिल्ली से आगरा जाने वाले लोगों के लिए अब यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करना महंगा हो जाएगा. यमुना प्राधिकरण ने 1 अक्टूबर से 4% तक टोल दर बढ़ाने का फैसला किया है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा.

Advertisement
X
Yamuna Expressway
Yamuna Expressway

यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल दरें बढ़ाने का फैसला किया गया है, जिसके बाद अब से यमुना एक्सप्रेसवे पर लोगों के लिए सफर करना महंगा हो जाएगा. अगर आप भी रोजाना यमुना एक्सप्रेसवे से सफर करते हैं तो अब आपको ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे. दरअसल, यमुना प्राधिकरण ने 1 अक्टूबर से 4% तक टोल दर बढ़ाने का फैसला किया है. वहीं यमुना प्राधिकरण ने टोल बढ़ाने की मंजूरी बोर्ड मीटिंग मे दी थी, जबकि इस एक्सप्रेसवे पर टोल की दरें 2021-22 के बाद लगातार बढ़ाई जा रही है. 

इससे पहले मार्च 2022 में दिल्ली-आगरा यमुना एक्सप्रेव पर टोल टैक्स में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी. नई दरें लागू होने के बाद यानी 1 अक्टूबर से ग्रेटर नोएडा से आगरा तक कार का टोल टैक्स 270 की बजाय 295 रुपये लगेगा. वहीं, बसो का टोल 895 रुपये से बढ़ाकर 935 और ओवर साइज वाहनों का 1760 रुपये से 1835 किया गया है.

महंगा हुआ Yamuna Expressway का सफर

बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे दिल्ली को आगरा से जोड़ता है और 165 किलोमीटर लंबा 6 लेन वाला एक्सप्रेसवे मथुरा और अलीगढ़ से होकर गुजरता है. इसका निर्माण यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा किया गया है और इसका ठेका जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड को दिया गया है. इस एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली से आगरा तक की यात्रा में काफी समय की बचत हुई है. पहले दिल्ली से आगरा जाने में लगभग 4 घंटे का समय लगता था जो अब 2.5 घंटे में पूरी हो जाती है. इसके अलावा, यह एक्सप्रेसवे ओल्ड जी.टी. रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर ट्रैफिक को कम करने में भी मदद कर रहा है.

Advertisement

यमुना एक्सप्रेस वे पर हर दिन तकरीबन 35 हजार वाहन गुजरते हैं. वहीं वीकेंड में वाहनों की संख्या पचास हजार तक पहुंच जाती है. यमुना एक्सप्रेस वे का संचालन जेपी इंफ्राटेक कंपनी कर रही है. उसने प्राधिकरण को टोल दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. फिलहाल यमुना एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहन जैसे मोटरसाइकिल के लिए 3.25 रुपये प्रति किलोमीटर टोल दरें है. बसों, ट्रकों और भारी वाहनों के लिए 8.45 रुपये प्रति किलोमीटर है. कार और अन्य हल्के वाहनों के लिए 2.65 रुपये प्रति किलोमीटर टोल है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement