यूपी के गोंडा में ट्रिपल तलाक और हलाला की घटना सामने आई है. पीड़िता ने पति, देवर और सास-ससुर समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उसका आरोप है कि पति ने शादीशुदा होने की बात छिपाकर उसके साथ निकाह किया. फिर दहेज को लेकर प्रताड़ित किया. इतना ही नहीं तलाक देकर घर से निकाल दिया. जब वो समझौता करने गई तो सास ने देवर से हलाला कराया. इसके बाद पति ने उसे प्रताड़ित किया और भगा दिया.
दरअसल, गोंडा के देहात कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली लड़की का निकाह बीते साल सितंबर महीने में खोंडारे थाना क्षेत्र में चौकीदार का काम करने वाले शख्स से हुआ था. पीड़िता के मुताबिक, जब वो निकाह के बाद ससुराल गई तो पता चला कि पति पहले से शादीशुदा है. वो 5 बच्चों का पिता है. फिर भी वो पति के साथ रही. मगर, दहेज का ताना देकर 50 हजार रुपये और मोटरसाइकिल की डिमांड की गई.
यह भी पढ़ें: हलाला को लेकर विजिटिंग कार्ड फिर से वायरल, मौलाना ने कहा- बदनाम करने की कोशिश
इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई. पति ने तलाक देकर घर से भगा दिया. इसके बाद वो महिला थाने गई. वहां सुलह-समझौते के बाद वापस ससुराल गई. पीड़िता ने आगे बताया कि ससुराल पहुंचने पर सास ने देवर से हलाला कराया. फिर देवर ने तलाक दिया और फिर पति ने निकाह किया.
पीड़िता के मुताबिक, इसके बाद पति ने उसका गर्भपात कराया और मारकर भगा दिया है. अब पीड़िता ने पति, सास-ससुर और देवर समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले में सीओ मनकापुर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर तलाक और अन्य आरोपों के तहत उसके पति और उसके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसकी विवेचना की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक प्रेमचंद गुप्ता थाना कोठारी को सौंपी गई है. मामले में जांच जारी है.