scorecardresearch
 

कौशांबी ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, PAC के जवान समेत 8 आरोपी गिरफ्तार

UP Crime: कौशांबी जिले में बीते शुक्रवार को हुए जमीनी विवाद में तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है और तीन फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने खुलासा किया कि इस घटना का मास्टर माइंड गांव का ही रहने वाला पीएसी जवान सुरेश सिंह है. उसी ने ही ट्रिपल मर्डर की साजिश रची थी.

Advertisement
X
कौशांबी ट्रिपल मर्डर केस में शामिल 8 आरोपी गिरफ्तार
कौशांबी ट्रिपल मर्डर केस में शामिल 8 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बीते शुक्रवार को हुए जमीनी विवाद में तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि इस घटना का मास्टर माइंड गांव का ही रहने वाला पीएसी जवान सुरेश सिंह है. उसी ने ही ट्रिपल मर्डर की योजना बनाई थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 8 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीन आरोपी फरार चल रहे हैं. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

बता दें, जमीनी विवाद में आरोपियों ने पिता उसकी गर्भवती बेटी और दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के कई घरों एवं वाहनों में आग लगा दी थी. एडीजी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी. संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गौस गांव के होरीलाल के पट्टे की बेशकीमती जमीन को लेकर विवाद था. 

तिहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को अरेस्ट किया

15 सितंबर को जमीनी विवाद में होरीलाल उसकी गर्भवती बेटी बृजकली और दामाद शिवशरण की गोली मारकर हत्या की गई थी. हत्या के आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के कई घरों एवं वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. मृतक होरीलाल के बेटे सुभाष ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. एसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 8 टीमें लगाई थी.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. जिसमें गुड्डू यादव, अमर सिंह, अमित सिंह, अरविंद सिंह, अनुज सिंह, राजेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह एम अजित सिंह है. वहीं पुलिस के विवेचना में तीन और नाम सामने आए हैं. जिसमें जय करन यादव, अनूप सिंह, तीरथ निषाद का नाम है. तीनों फरार चल रहे है. आरोपियों के पास से पुलिस को एक 315 बोर की राइफल और दो 215 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. 

आरोपियों के पास कई हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुए

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 15 सितंबर को सुबह साढ़े पांच बजे सूचना मिली थी कि थाना संदीपन घाट क्षेत्र में ग्राम मोहिउद्दीनपुर गौस में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीन की तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement