scorecardresearch
 

UP: घने कोहरे के बीच हापुड़ में स्कूल बस और ट्रक की टक्कर, 6 बच्चे घायल

हापुड़ में घने कोहरे के चलते एक स्कूल बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में 6 बच्चे घायल हो गए. घटना के बाद ही मौके पर चीख-पुकार जैसे हालात बन गए. वहीं, दुर्घटना के बाद स्कूल संचालकों पर देरी से स्कूल लगाने का आदेश न मानने के आरोप भी लगे हैं.

Advertisement
X
हापुड़ में ट्रक से टकराने के बाद बस की हालत खस्ता हो गई.
हापुड़ में ट्रक से टकराने के बाद बस की हालत खस्ता हो गई.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सोमवार को कोहरे का कहर देखने को मिला. यहां एक स्कूल बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच  गई. दुर्घटना में करीब 6 बच्चे घायल हुए हैं. घटना हापुड़ जनपद के सिंभावली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.

Advertisement

हादसे के बाद स्कूल संचालकों पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि स्कूल का समय 10 बजे से कर दिया गया है. इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं, लेकिन स्कूल संचालक मनमानी करते हुए आदेश को नजरअंदाज कर बच्चों को जल्दी बुला रहे हैं.

इससे पहले सोमवार को ही UP के महोबा जिले में घने कोहरे के कारण एक हादसा सामने आया. ठंड के चलते भैसों से लदा एक कंटेनर अनियंत्रित हो कर मस्जिद से टकरा कर पलट गया था. दुर्घटना में ड्राइवर की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए थे. घायलो को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया.

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 4 बजे के झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर भैस लादकर जा रहा कंटेनर कुलपहाड़ थाना कोतवाली के सुगिरा गांव में सड़क किनारे बनी मस्जिद से टकरा कर पलट गया था.

Advertisement

ट्रक के मस्जिद से टकरा कर पलटने की जोरदार आवाज सुन कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे और पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने ट्रक के केबिन में फंसे 3 लोगों को बाहर निकाला था, जिसमें ट्रक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी. बाकी दो लोग गंभीर रूप से घायल थे, जिन्ंहे एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.

बता दें कि पूरा उत्तर भारत ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. दिल्ली-एनसीआर में भी सोमवार को विजिबिलिटी बेहद कम है. राष्ट्रीय राजधानी घने कोहरे की आगोश में है. कोहरे से यातायात प्रभावित हुआ है. एक तरफ सड़कों पर जहां गाड़ियां रेंगती रहीं तो वहीं ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई. कई शहरों में तो विजिबिलिटी शून्य हो गई.

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में आसमान से जमीन तक कोहरे का असर दिखाई दिया. कोहरे की चादर की वजह से सड़कों पर गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो गया. दिन चढ़ने के साथ भी उत्तर भारत के राज्यों में कोहरे (Fog) का सितम कम होता नजर नहीं आया. जिसकी वजह से कई रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से कई घंटे देर से चलीं. दिल्ली और पंजाब से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार तक में घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिला.

Advertisement
Advertisement