दिल्ली से पश्चिम बंगाल फ्रिज की डिलीवरी देने जा रहे ट्रक ड्राइवर को उत्तर प्रदेश के कानपुर में कार सवार चार लोगों ने बंधक बनाकर 14 फ्रिज को लूट लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश करने लगी. फिलहाल, पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूटे गए 14 फ्रिजों को भी बरामद कर लिया है.
दरअसल, बाराबंकी के रहने वाले ट्रक चालक रंजीत कुमार ने पुलिस को बताया था कि वह दिल्ली से 89 फ्रिज को लेकर पश्चिम बंगाल डिलीवरी देने जा रहा था. तभी कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर वह शौचालय जाने के लिए गाड़ी से उतरा. फिर वह जैसे ही गाड़ी की ओर जाने लगा, तभी स्कॉर्पियो में सवार चार से पांच लोगों ने उसको बंधक बना लिया और 14 फ्रिज को लूटकर फरार हो गया.
पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर की पूछताछ
इसके बाद पुलिस लगातार मामले में जांच कर रही थी. इसी बीच पुलिस ने लूटी गई 14 फ्रिज को सिकंदरा थाना क्षेत्र के संदलपुर में बने एक मकान से बरामद कर लिया था. मगर, पुलिस को ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट का मामला हजम नहीं हो रहा था. इसको लेकर पुलिस लगातार टीम बनाकर जांच कर रही थी. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
मामले में एसपी ने कही ये बात
एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के मुताबिक, लूट की घटना पर पुलिस लगातार क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही थी. तभी पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज लगी, जिसमें कार नंबर के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 14 फ्रिज को उसी दिन बरामद कर लिया था. मगर, लूट की घटना ट्रक चालक द्वारा जैसी बताई जा रही थी, वो पुलिस के गले से नीचे नहीं उतर रही थी.
ट्रक चालक और उसके तीनों साथियों को भेजा गया जेल
पुलिस ड्राइवर को संदिग्ध मानने के साथ घटना को भी संदिग्ध मान रही थी. जांच के दौरान सामने आया कि ट्रक चालक रंजीत कुमार ने ही अपने साथी सिकंदरा के रहने वाले अकरम राजा, मंगलपुर के रहने वाले आकिब, रविंद्र कुमार और अलीगढ़ के रहने वाले पुष्पेंद्र यादव ने एक साथ मिलकर इस फर्जी लूट की घटना का षड्यंत्र रचा था. इनका एक और अन्य साथी है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. फिलहाल, ट्रक चालक और उसके तीनों साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.