scorecardresearch
 

UP: राख लदे ट्रक के नीचे कार में दबे रहे चार जिंदा लोग, दम घुटने से हुई मौत, बारिश के बाद हादसे का चला पता

सोनभद्र में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के पिपरी थाना अंतर्गत एक ऑल्टो कार पर राख लदा ट्रक पलट गया. कार घंटे ट्रक के नीचे दबी रही. इस कारण कार पर सवार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. राख के नीचे दब जाने से कई घंटे तक लोगों को पता ही नहीं चल पाया कि ट्रक के नीचे कार भी है. बारिश होने पर जब लोगों को कार दिखी तब रेस्क्यू शुरू किया गया.

Advertisement
X
कार को ट्रक के नीचे से निकालते लोग
कार को ट्रक के नीचे से निकालते लोग

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में  वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के पिपरी थाना अंतर्गत मकरा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां राख लदा ट्रक एक ऑल्टो कार पर पलट गया. इस हादसे में कार पर सवार चार लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि सभी सिंगरौली जिले के बैढ़न कोतवाली अंतर्गत ढेकी गांव के निवासी थे और वाराणसी शादी के लिए लड़की देखने जा रहे थे. मृतकों की पहचान दीपक कुमार शर्मा,रामायण शर्मा,रीता शर्मा व सुकवारी देवी के रूप में की गई है. यह घटना रविवार की सुबह 8:30 बजे की बताई जा रही है.

Advertisement

चूंकि ट्रक पलटी हुई थी और उस पर राख लदा था. इसलिए किसी को यह पता ही नहीं चला कि इसके नीचे एक कार भी दबी हुई है. कई घंटे बाद जब शाम को बारिश शुरू हुई तो धीरे-धीरे राख हटने लगी,तब जाकर दिखाई दिया की ट्रक के नीचे एक कार है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. तब जाकर उन्हें पता चला कि कार के नीचे चार लोग दबे हुए हैं.
 

घंटों खोजते रहे परिजन और पुलिस 
मृतकों के परिजनों के मुताबिक सुबह लगभग 6:45 बजे चारों कार से वाराणसी की तरफ निकले थे,और उन्हें रास्ते में एक अपने रिश्तेदार को रेणुकूट से लेना था. जब चारों रिश्तेदार के घर नहीं पहुंचे तो, उनकी तलाश करना शुरू की गई. साथ ही पुलिस से मदद की गुहार लगाई. पुलिस और अन्य लोगों ने भी तलाश शुरू कर दी. लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा था. जबकि इस दौरान कार पलटे हुए ट्रक के नीचे कार दबी हुई थी.आने जाने वालों ने भी इतना ध्यान नहीं दिया और न ही अन्य वाहन चालकों ने. 

Advertisement

बरिश नहीं होती तो पता भी न चलता :परिजन
परिजन का मानना है कि अगर बारिश नहीं हुई होती तो शायद चारों अभी भी कई घंटे तक अंदर दबे रहते. माना जा रहा है कि दम घुटने से चारों की मौत हो गई है. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement