यूपी के गाजियाबाद में शुक्रवार को आकाशीय बिजली से 12 साल की बच्ची की मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटैज भी सामने आया है. बारिश होने के चलते कुछ महिलाएं और बच्ची रास्ते में लगे एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे. तभी धमाके के साथ बिजली उन पर आकर गिरी. इस घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और 5 महिलाएं झुलस गई हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फुटैज में मानो ऐसा लग रहा है जैसे बम ब्लास्ट हुआ हो.
दरअसल, मामला शहर के इंदिरापुरम थाना इलाके में मकनपुर गांव का है. शुक्रवार सुबह इलाके से कुछ महिलाएं काम पर जाने के लिए निकल रही थीं. तभी अचानक से तेज बारिश शुरु हो गई. महिलाएं और उनके साथ मौजूद 12 साल की बच्ची बारिश से बचने के लिए रास्ते में मौजूद एक बड़े से पेड़ के नीचे खड़े हो गए.
बिजली गिरने का सीसीटीवी फुटैज आया सामने
यह पूरी घटना वहां मौजूद एक घर के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है. जब बिजली पेड़ पर गिरती है तो ऐसा लगता है कि धमाका हुआ है. आग की लपटें दिखाई देती हैं और काला धुआं छा जाता है. इसके बाद इलाके में भगदड़ मच जाती है. वहां पर चीख-पुकार मच जाती है. बिजली गिरने के कारण पेड़ के नीचे मौजूद 5 महिलाएं झुलस गई और उनके साथ मौजूद 12 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.
देखें वीडियो...
घटना के चश्मदीदों के मुताबिक, जब बिजली गिरी तो तेज आवाज आई. इसके बाद हड़कंप मच गया. बिजली की चपेट में आने से 12 साल की बच्ची की मौत हो गई है. वहीं 5 महिलाएं भी झुलस गई है. इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी.