scorecardresearch
 

बदायूं: Facebook पर केंद्रीय मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, दो युवक गिरफ्तार

बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र में फेसबुक पर केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और भाजपा युवा मोर्चा नेता को धमकी देने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और गौरव नाम का एक आरोपी अभी फरार है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र में फेसबुक पर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष विवेक राष्ट्रवादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि मनवीर शाक्य, रुपेश शाक्य और गौरव नाम के तीन युवकों ने फेसबुक पर केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट डाली.

Advertisement

बताया जा रहा है कि जब भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष विवेक राष्ट्रवादी ने आरोपियों से सवाल किया तो उन्होंने उन्हें गाली-गलौज कर धमकी दी. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में की गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया. 

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी

कोतवाली पुलिस ने मनवीर के साथ कादर चौक से रुपेश को पकड़ा और गौरव नाम का तीसरा आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, तीसरे की तलाश में जुटी

पुलिस का कहना है कि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement