बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र में फेसबुक पर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष विवेक राष्ट्रवादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि मनवीर शाक्य, रुपेश शाक्य और गौरव नाम के तीन युवकों ने फेसबुक पर केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट डाली.
बताया जा रहा है कि जब भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष विवेक राष्ट्रवादी ने आरोपियों से सवाल किया तो उन्होंने उन्हें गाली-गलौज कर धमकी दी. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में की गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया.
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी
कोतवाली पुलिस ने मनवीर के साथ कादर चौक से रुपेश को पकड़ा और गौरव नाम का तीसरा आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, तीसरे की तलाश में जुटी
पुलिस का कहना है कि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.