scorecardresearch
 

शादीशुदा महिला और दो बॉयफ्रेंड... पति को अफेयर का पता चला तो पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, नींद की गोली देकर करवा दी हत्या

यूपी की राजधानी लखनऊ (lucknow) में एक शादीशुदा महिला का पड़ोस में रहने वाले दो युवकों से अफेयर चल रहा था. दोनों अक्सर महिला से मिलने आते थे. जब महिला के पति को पता चला तो विरोध किया और पति-पत्नी में विवाद होने लगा. इसके बाद महिला ने दोनों युवकों के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी.

Advertisement
X
शादीशुदा महिला ने करवा दी पति की हत्या. (Representational image)
शादीशुदा महिला ने करवा दी पति की हत्या. (Representational image)

राजधानी लखनऊ (lucknow) के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला का पड़ोस में रहने वाले दो युवकों से अफेयर चल रहा था. जब महिला के पति को इस बारे में पता चला तो विरोध किया और दोनों में विवाद होने लगा. इसी को लेकर महिला ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह मामला मलिहाबाद के कुसभरी गांव का है. यहां रहने वाला 35 वर्षीय प्रदीप रायदास सक्सेना इंटर कॉलेज जेहता रोड पर कुक का काम करता था. यहां वह अपने बच्चे और पत्नी के साथ रहता था. प्रदीप की पत्नी का अफेयर पड़ोस में रहने वाले राजू रायदास और सोनू पाल से चल  रहा था.

अक्सर दोनों चोरी चुपके रेखा से मिलने आते थे. रेखा के पति प्रदीप को जब इस बात का पता चला तो प्रदीप और उसके बड़े भाई व पिता ने विरोध किया और समझाने की कोशिश की, लेकिन रेखा पर कोई असर नहीं था. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होने लगा था.

यह भी पढ़ें: Fatehpur: प्रेम प्रसंग में बेटी ने की आत्महत्या, बदनामी के डर से घरवालों ने लाश घर में छुपाई, बदबू आने पर किया ये काम

Advertisement

प्रदीप ने बीते 2 मई को पत्नी रेखा को राजू रायदास के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था. इसके बाद दोनों में विवाद हुआ. महिला का पति इन लोगों के अवैध रिश्ते का विरोध करने लगा तो रेखा ने राजू और सोनू के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली. साजिश के तहत राजू रायदास ने रेखा को नींद की गोलियां लाकर दीं.

lucknow

खाने में मिलाकर पति को दे दीं नींद की गोलियां, फिर दिया वारदात को अंजाम

रेखा ने नींद की गोलियां खाने में मिलाकर अपने पति प्रदीप को दे दीं, जिससे प्रदीप गहरी नींद में सो गया. इसके बाद रेखा, राजू और सोनू पाल ने प्रदीप की हत्या कर दी. सोनू पाल ने प्रदीप का पैर पकड़ा और राजू ने गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की तो पूरी कहानी सामने आ गई. डीसीपी वेस्ट दुर्गेश कुमार ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement