उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो सगे भाई और उनका एक साथी शामिल है. यह दुर्घटना बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर बिनौली क्षेत्र में हुई, जब उनकी मोटरसाइकिल को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान जगपाल (45), सतपाल (35) और सूरज (28) के रूप में हुई है. तीनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर यात्रा कर रहे थे. रात के समय एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें उनकी जान चली गई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक डोगहट थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि हादसे के बाद तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अज्ञात वाहन और उसके चालक का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके.
इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है. मृतक जगपाल और सतपाल दोनों सगे भाई थे, और उनके साथ तीसरा साथी सुरज उनका करीबी मित्र था. एक साथ तीन मौत से पूरा गांव सदमे में है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इस क्षेत्र में यातायात नियमों को सख्ती से लागू किया जाए और सड़क हादसों को रोकने के लिए कदम उठाए जाएं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर सतर्क रहें.