scorecardresearch
 

पंजाब से लौटे बड़े भाई को स्टेशन से लेकर लौट रहा था दिलीप, 10 फीट गहरी खाई में गिरी बाइक... गोंडा में एक ही घर के बुझे दो चिराग

सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार में मातम पसर गया. पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होने से बाइक 10 फुट गहरी खाई, जिससे ये हादसा हो गया.

Advertisement
X
गोंडा मोटरसाइकिल दुर्घटना (प्रतीकात्मक फोटो)
गोंडा मोटरसाइकिल दुर्घटना (प्रतीकात्मक फोटो)

यूपी के गोंडा में हुए एक सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि यहां दो भाइयों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी खाई में गिर गई जिसमें दोनों की मौत हो गई.

Advertisement

हादसे में परशराम पुर गांव के रहने वाले 35 वर्षीय अजय और 27 साल के दिलीप की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी के खबर के मुताबिक पंजाब के बठिंडा में काम करने वाला अजय ट्रेन से गोंडा जंक्शन पर आया था. इस घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त एसपी (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने कहा कि दिलीप बुलेट मोटरसाइकिल पर उसे लेने गया था और जब वे घर लौट रहे थे तो ये हादसा हो गया. 

 यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा, कार की चपेट में आने से एक ही परिवार के 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत

'शरीर से ज्यादा खून निकलने की वजह से हुई मौत'

इस घटना पर थाना प्रभारी शेषमणि पांडे ने कहा कि सड़क हादसे के शिकार दोनों ही लोगों ने हेलमेट नहीं पहना था. इस हादसे में दोनों भाइयों को सिर और शरीर में चोट आई थी, जिस वजह से उनकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शरीर से ज्यादा खून बहने की वजह से दोनों की जान चली गई. 

Advertisement

जहां हादसा हुआ, वहां अंधा मोड़ 

शेषमणि पांडे ने कहा कि पिछले दो साल में इस जगह एक दर्जन से अधिक मौतें सड़क हादसे के कारण हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर को एक एसयूवी में यात्रा कर रहे चार युवकों की भी इसी तरह की घटना में मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि जिस जगह पर ये हादसा हुआ है, वहां अंधा मोड़ है.

यह भी पढ़ें: कुल्लू के आनी में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 3 की मौत

परिवार में पसरा मातम 

ये घटना बुधवार की है, जब दिलीप अपने भाई मनोज कुमार रावत को स्टेशन से लेकर आ रहा था. इस घटना की सूचना जब परिजनों को मिली तो पूरे घर में कोहराम मच गया और पूरा परिवार शोक में डूब गया.  

Live TV

Advertisement
Advertisement