यूपी के प्रतापगढ़ में मंगलवार सुबह शंटिंग ऑपरेशन के दौरान ट्रेन के दो खाली डिब्बे पटरी से उतर गए. इसके कारण स्टेशन के पास जेल रोड क्रॉसिंग गेट लगभग छह घंटे तक अवरुद्ध रहा, जिससे लोगों को काफी असुविधा हुई. घटना मां बेल्हा देवी धाम रेलवे जंक्शन के पास की है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस पूरे मामले में स्टेशन अधीक्षक शमीम अहमद ने बताया कि 12 डिब्बों वाली पैसेंजर ट्रेन को सुबह करीब साढ़े पांच बजे शंटिंग के लिए ले जाया जा रहा था, तभी उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए. उन्होंने कहा कि बगल के ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही जारी रही, जबकि क्रॉसिंग लगभग छह घंटे तक बंद रही. सुबह करीब 11:15 बजे डिब्बों को पटरी पर वापस लाया गया और क्रॉसिंग खोल दी गई.
मां बेल्हा देवी रेलवे स्टेशन के जेल रोड क्रॉसिंग पर पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गए जिससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटना के समय ट्रेन के सभी डिब्बे खाली थे, जिस वजह से हादसा टल गया. फिलहाल, रेलवे प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि हादसे के कारण सरयू एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को पहले के स्टेशनों पर रोक दिया गया. बाद में एक लाइन से ट्रेनों का आवागमन शुरू कराया गया. फिलहाल, रेलवे प्रशासन द्वारा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि शंटिंग के दौरान डिब्बे पटरी से कैसे उतरे.