महाकुंभ के चलते काशी में भी श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है जो अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है. ऐसा ही हुआ दो श्रद्धालुओं के साथ जो घूमने के लिए काशी आए थे लेकिन भीड़ के चलते उनकी हालत खराब हो गई और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
भीड़ के चलते बेहोश हुए श्रद्धालु
मृतकों में एक महिला दिल्ली की थी और दूसरा व्यक्ति दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल का था. वाराणसी में महाकुंभ पलट प्रवाह की वजह से भक्तों का जनसैलाब उमड़ता चला जा रहा है. बढ़ती भीड़ के चलते दो लोगों की मौत भी हो गई है.
11 फरवरी को अशोक विहार, नई दिल्ली की शक्ति माथुर को वाराणसी के मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा में तड़के सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर भर्ती कराया गया था. उनके परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने महिला श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
इसके ठीक बाद 5 बजकर 27 मिनट पर दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल के मुन्ना लाल को अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों ही श्रद्धालु घूमने के लिए काशी आए थे लेकिन अत्यधिक भीड़ की वजह से वे बेहोश हो गए.
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हैरानी की बात है कि कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल ने दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम किए बगैर उन्हें परिजनों को सौंप दिया और परिजन शव लेकर चले गए.