अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए. यह हादसा धरोली मधुपुर के टोल प्लाजा के पास हुआ जो जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि प्रयागराज की ओर जा रही एक कार विपरीत दिशा से आ रहे श्रद्धालुओं से भरे मिनी ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार मैनपुरी निवासी मनोज (50) और सुनीता (50) की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना में कार में सवार सात लोग और मिनी ट्रक में सवार छह श्रद्धालु घायल हो गए. सभी घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि तीन गंभीर रूप से घायलों को रायबरेली स्थित एम्स भेजा गया है.
श्रद्धालु संत कबीर नगर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. जब यह हादसा हुआ उस समय ये लोग अयोध्या और प्रयागराज की यात्रा पर थे. सर्किल ऑफिसर (सीओ) शिव नारायण वैष ने कहा कि घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.