उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि दिल्ली- लखनऊ नेश्नल हाइवे पर अगल- बगल चल रहे दो ट्रकों के बीच बाइक के फंस जाने और फिर दब जाने के चलते दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि यह दुर्घटना बरेली मोड़ के पास हुई और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनकी पहचान के प्रयास जारी हैं. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रकों को जब्त कर लिया गया है.
ऑटोमोबाइल सामान से भरा ट्रक पलटा
बता दें कि सप्ताहभर पहले राजस्थान के धौलपुर जिले में ऐसे ही ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत हो गई थी. यहां बाड़ी रोड पर 220 केवी जीएसएस के सामने इतना भयंकर हादसा हुआ कि देखने वालों की रूह कांप गई. यहां ऑटोमोबाइल सामान से भरा ट्रक तेज रफ्तार में बेकाबू होकर पलट गया.
ट्रक के नीचे दबे दो युवक
इस दौरान बगल से गुजर रहे बाइक सवार दो युवक भी ट्रक के नीचे दब गए. इतने के बाद पल भर में ट्रक के सामान में आग लग गई.आग लगने से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से झुलस भी गए. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.पुलिस ने दोनों बाइक सवार युवकों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया.यहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई है.