उत्तर प्रदेश के झांसी में अलग-अलग क्षेत्रों से हत्या के दो मामले सामने आए हैं. पहली घटना सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की है तो दूसरी टांडा गांव के मोंठ थाना क्षेत्र की है. सीपरी बाजार में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. वहीं, मोंठ में हमलावरों ने युवक के सिर पर हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के न्यू रायगंज में नीतू पति सचिन वाल्मीकि के साथ रहती थी. वह कुछ दिन पहले मायके गई थी. मगर, उसकी ससुराल वाले पूजा कराने के लिए वापस घर ले आए. रात को पूरा परिवार खाना खाने के बाद सो गया. इसके बाद सचिन ने उसकी कुल्हाड़ से हमलाकर हत्या कर दी.
खून से लथपथ पड़ी थी बहू- सास
इस घटना को लेकर नीतू की सास उर्मिला ने बताया कि खाना खाने के बाद वह छत पर जाकर सो गई. देर रात अचानक ही उसे चीखने की आवाज आई. इस पर उसने नीचे जाकर देखा तो बहू खून से लथपथ पड़ी हुई थी और बेटा कुल्हाड़ी लिए खड़ा था.
दामाद पर मारपीट का आरोप
नीतू की मां पार्वती ने कहा कि उसका दामाद बेटी के साथ अक्सर मारपीट करता था. कल ही वो मायके से ससुराल गई थी. उसे पहुंचे 24 घंटे भी नहीं हुए थे. इसी बीच उसके पति ने हत्या कर दी. घटना की जानकारी, नीतू के देवर ने फोन पर दी थी.
अज्ञात हमलावरों ने अंजाम दी वारदात
वहीं, दूसरी घटना मौंठ थाना क्षेत्र के टांडा गांव की है. यहां अज्ञात हमलावरों ने महेश के घर के बाहर उसके सिर पर हमला करके हत्या कर दी. महेश के भाई संजय ने बताया कि गांव में रात को एक पार्टी थी. वहां से आने के बाद वह सो गया. सुबह उठकर देखा तो भाई खून से लथपथ पड़ा हुआ था. दोनों मामलों की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.