उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 48 घंटे के अंदर दो लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया. पहले दिन दहाड़े किसान की हत्या हुई फिर एक दाव विक्रेता को ईंटों के कुचल कर मार डाला. इन हत्याओं की वजह से पुलिस महकमें हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों के खौफ पैदा हो गया है. पुलिस हत्यारों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
बताया जा रहा है कि जमीनी रंजिश को लेकर किसान की गोली मारकर हत्या हुई. आरोप है कि रिश्तेदारों ने इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं दूसरे मामले में तंबू लगाकर दवा बेचने वाले शख्स की ईंटों के कुचलकर हत्या की गई. पुलिस दोनों मामले की गहराई से जांच कर रही है.
दवा विक्रेता की ईंटों से कुचल कर हत्या
दवाई विक्रेता की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके साथी रितिक नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि 200 रुपये को लेकर दवाई विक्रेता अनिल से विवाद हुआ था. इस बात से नाराज होकर उसने उसकी ईटों से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी और फरार हो गया था.
जमीनी विवाद में हुई किसान की हत्या
वहीं, एसपी नीरज जादौन पुलिस फोर्स के साथ मृतक किसान के घर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. किसान की हत्या उसके चचेरे भाइयों ने की है. इनके बीच तलाब की जमीन को लेकर विवाद था.