scorecardresearch
 

नोएडा में मुठभेड़ के बाद कुख्यात 2 लुटेरे गिरफ्तार, चोरी के मोबाइल और हथियार बरामद

नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद विजय (फरीदाबाद) और नौशाद (नोएडा) नामक दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस चेकिंग के दौरान दोनों ने फायरिंग की. पुलिस के जवाबी कार्रवाई में विजय घायल हो गया. आरोपी के पास से 8 चोरी के मोबाइल, 1 देशी कट्टा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसपर आरोप है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में कई लूटपाट की घटनाओं में शामिल थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान फरीदाबाद के रहने वाले विजय (25) और नोएडा के मोरना गांव के रहने वाले नौशाद (22) के रूप में हुई है.

Advertisement

दरअसल, घटना गुरुवार देर रात नोएडा के सेक्टर-44 स्थित एमिटी स्कूल राउंडअबाउट की है. पुलिस वहां रूटीन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोका गया. पुलिस के इशारा करते ही दोनों आरोपियों ने फरार होने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें विजय के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही घायल हो गया.

ये भी पढ़ें- Greater Noida Wedding Firing: ग्रेटर नोएडा में शादी समारोह के दौरान फायरिंग, दो लोग घायल, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने क्या-क्या बरामद किया?

वहीं, आरोपी नौशाद अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया, लेकिन कुछ ही देर बाद पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया. नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से आठ चोरी के मोबाइल फोन, एक देशी कट्टा, कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की गई है.

Advertisement

कई मामलों में वांछित थे आरोपी

पुलिस की जांच में पता चला कि विजय और नौशाद एनसीआर में लूटपाट के दर्जनों मामलों में वांछित थे. वे मुख्य रूप से राहगीरों से मोबाइल फोन, कैश और अन्य कीमती सामान लूटते थे. पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी. फिलहाल, विजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और नौशाद से पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement