scorecardresearch
 

'कुंभ' के बाद जन्मी 'गंगा'... प्रयागराज महाकुंभ मेले में बनाए गए अस्पताल में पैदा हुए लड़का और लड़की का नामकरण

Prayagraj MahaKumbh 2025: सोनम को बेटा हुआ, वहीं शिवकुमारी को बेटी. ये बच्चे इस महाकुम्भ में पैदा हुए तो सभी खुश हुए. इस कारण पुत्र का नाम कुम्भ, तो वहीं बेटी का नाम गंगा रख दिया गया. अब दोनों बच्चों को लेकर इनके परिवार वाले भी बेहद खुश हैं. 

Advertisement
X
महाकुंभ में स्थापित अस्थाई सेंट्रल हॉस्पिटल.
महाकुंभ में स्थापित अस्थाई सेंट्रल हॉस्पिटल.

 

Advertisement

Prayag Kumbh Mela 2025: संगम नगरी प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्थापित अस्थाई सेंट्रल हॉस्पिटल ने अपनी सेवाएं देना शुरू कर दी हैं. इस हॉस्पिटल में दो महिलाओं की डिलीवरी कराई गई. खास बात ये है कि एक महिला ने बेटे को तो दूसरी ने बेटी को जन्म दिया है. दोनों महिला सफाईकर्मी हैं. जिनकी डिलीवरी महाकुंभ क्षेत्र में बने हॉस्पिटल में हुई है. इसीलिए हॉस्पिटल और परिजनों की सहमित से बालक का नाम 'कुंभ' तो बालिका का नाम 'गंगा' रखा गया है. 

बालक का जन्म डॉ. वर्तिका और बालिका का डॉक्टर नूपुर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने कुशलतापूर्वक संपन्न कराया है. अस्पताल के अंदर खुशी का माहौल है. डॉक्टर और परिजनों का कहना है कि महाकुंभ क्षेत्र में भगवान के रूप में 'कुंभ' और 'गंगा' का जन्म हुआ है.

Advertisement

दरअसल, कौशाम्बी की रहने वाली 20 वर्षीय सोनम सफाईकर्मी हैं और दूसरी बांदा जिले की निवासी शिवकुमारी हैं. शनिवार को सोनम इस अस्पताल मे प्रसव पीड़ा के चलते भर्ती कराई गईं. वहीं, शिवकुमारी रविवार को भर्ती हुईं. 

सोनम को बेटा हुआ, वहीं शिवकुमारी को बेटी. ये बच्चे इस महाकुम्भ में पैदा हुए तो सभी खुश हुए. इस कारण पुत्र का नाम कुम्भ, तो वहीं बेटी का नाम गंगा रख दिया गया. अब दोनों बच्चों को लेकर इनके परिवार वाले भी बेहद खुश हैं.

वहीं, डॉक्टर भी इस सेन्ट्रल हॉस्पिटल में हुई पहली डिलेवरी को लेकर उत्साहित हैं. अस्पताल में मां और बेटा, तो वहीं मां और बेटी दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement