उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भीषण सड़क हादसे में दो शिक्षकों की मौत हो गई. दोनों स्कूल से घर जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार कार और उनकी बाइक के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
ये हादसा जिले के थाना कोतवाली शहर इलाके में समुदा भिठारी गांव के पास हुआ. बावन रोड पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो शिक्षकों की मौत हो गई. इसमें शैलेंद्र कुमार और देवीदीन विकासखंड भरखनी के प्राथमिक विद्यालय उमरिया में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे.
भिठारी गांव के पास हुआ हादसा
देवीदीन हमीरपुर जिले के परदद और शैलेंद्र हरदोई जिले के थाना बघौली के पिपौना गांव के रहने वाले थे. शिक्षण कार्य खत्म होने के बाद दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर हरदोई शहर में घर वापस लौट रहे थे. रास्ते में समुदा भिठारी गांव के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी.
बाइक के परखच्चे उड़ गए
आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक के परखच्चे उड़ गए. दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया. वहां चिकित्सकों ने को मृत घोषित कर दिया. शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मृतकों के परिजनों को खबर दी गई है. मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है.
हादसे को लेकर सीओ का बयान
सीओ हरदोई सतेंद्र सिंह ने बताया कि थाना शहर कोतवाली के समदा गांव के पास दो शिक्षक मोटरसाइकिल पर आ रहे थे. जिसकी कार से टक्कर के बाद दोनों की मौत हो गई. पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है. डॉक्टर शशि भूषण यादव ईएमओ मेडिकल कॉलेज हरदोई ने कहा कि दो लोग थे, जिनको एम्बुलेंस से लाया गया था. दोनों मृत पाए गए.