उत्तर प्रदेश में जौनपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां दो छात्र नदी में स्नान करने पहुंचे थे. इसी बीच एक युवक पानी में डूबने लगा. उसे डूबता देख बचाने के इरादे से दूसरे दोस्त ने छलांग लगा दी, लेकिन वह भी डूब गया और दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव की है. यहां रहने वाले दो दोस्त 12वीं क्लास के छात्र थे. पुलिस का कहना है कि 18 वर्षीय अभिनव, 19 वर्षीय साहिल और उनका साथी विशाल शनिवार की दोपहर सई नदी के गढ़रा घाट पर नहाने पहुंचे थे. नहाते समय साहिल अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे डूबता देख अभिनव बचाने के लिए पानी में कूद पड़ा, लेकिन वह भी खुद को संभाल नहीं पाया और दोनों गहरे पानी में समा गए.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में तीन युवतियों की प्राइवेट रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत, एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में गई जान
घटना के समय विशाल घाट पर ही मौजूद था. जैसे ही उसने अपने दोस्तों को डूबते देखा, उसने शोर मचाया. आसपास मौजूद ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और बचाव कार्य शुरू किया. लगभग 30 मिनट की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों को नदी से बाहर निकाला और तुरंत पास के एक क्लिनिक में ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस हादसे के बाद युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया.