उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां तेज रफ्तार से जा रहे दो ट्रकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसे के बाद एक ट्रक अनियंत्रित होकर बोलेरो को टक्कर मारते हुए दुकान के पास लगे ट्रांसफार्मर में घुस गया. इस सड़क दुर्घटना में उस ट्रक के चालक की मौत हो गई.
पहले हादसे के बाद ट्रक ने बोलेरो में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है. यहां तेज रफ्तार से जा रहे दो ट्रकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. दोनों ट्रको में टक्कर के बाद एक ट्रक अनियंत्रित होकर कस्बे में सड़क किनारे खड़ी बोलरो में टक्कर मारते हुए ट्रांसफार्मर में जा घुसा.
यह भी पढ़ें- पड़ोसी ने 7 साल के बच्चे का किया अपहरण, पुलिस ने 72 घंटे के अंदर ऐसे किया बरामद
इस हादसे में मध्यप्रदेश के निवाड़ी का रहने वाला ट्रक चालक रविंद्र उर्फ रबू यादव की मौके पर ही मौत हो गई. बोलेरो में बैठे चालक ने बताया कि उसने हादसे के बाद ट्रक को अपनी तरफ आते हुए देखा, तो वह डर गया. इस दौरान कुछ नहीं सूझने पर उसने बोलेरो से कूदकर अपनी जान बचाई.
ट्रक ने बोलेरो को इतनी तेज टक्कर मारी थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. अगर, उसका चालक समय रहते नहीं कूदा होता, तो उसकी भी मौत हो जाती. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. इसके साथ ही ड्राइवर के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.