उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शोभा यात्रा के दौरान चल रहा ट्रैक्टर ट्रॉली खंभे से टकरा गई. जिसमें दबकर दो महिलाओं की मौत हुई और एक गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि राम महोत्सव को लेकर गांव में अखंड पाठ रखा गया था जिसे लेकर शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया शव और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
जानकारी के मुताबिक ग्राम अधकटा थाना बरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत अखंड रामायण पाठ आयोजन कराया जा रहा था. जिसमें गांव के लोग एक ट्रैक्टर ट्रॉली में श्री राम लक्ष्मण सीता की प्रतीकात्मक झांकी निकाल रहे थे.
खंभे से दबकर दो महिलाओं की मौत
इस दौरान एक बिजली के खंबे से ट्रैक्टर ट्रॉली टकरा गई. झांकी देख रही महिलाओं पर बिना तार का बिजली का पोल गिर गया. जिसमें दबकर 60 वर्षीय बासंतो देवी पत्नी फकीरी लाल व 40 वर्षीय सोमवती की मौत हो गई और तेजरानी गंभीर रूप से घायल हो गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
सीओ सतीश शुक्ला ने बताया कि गांव के लोग एक तीर्थ स्थान पर रामायण पाठ का आयोजन कर रहे थे. राम परिवार का पोस्टर लगाकर शोभा यात्रा निकाल रहे थे. इसी दौरान बिजली के खंभे से टैक्टर ट्राली से टकरा गई. जिसके नीचे दबकर दो महिलाएं की मौत हो गई एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.