उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हुए सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घने कोहरा की वजह से यह सड़क हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं अपने भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही थी. गांव घोसलपुर के रहने वाले गोपाल शरण के खेत में आग लग गई थी. आग को बुझाते समय वह बुरी तरह झुलस गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आने से दो महिलाओं की मौत
जानकारी के मुताबिक टक्कर लगते ही महिलाएं गिरकर ट्रैक्टर ट्राली के पहिए के नीचे आ गईं. जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई. हाफिजगंज पुलिस के अनुसार हादसे में सुनीता व प्रभा की जान गई है. बाइक उनके रिश्तेदार राजपाल चला रहे थे. वह बाल-बाल बच गया. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर को हिरासत में लिया
पुलिस ने बताया कि सीमेंट से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली जा रहा था. सामने से आ रही बाइक पर दो महिलाएं बैठी थीं. इन दौरान बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर हुई जिसके कारण ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गई. जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.