scorecardresearch
 

UP: 2 साल के मासूम की हत्या, पड़ोसियों के घर गेहूं के बोरों में दबा मिला शव

यूपी के फिरोजाबाद में एक 2 साल के मासूम बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई. बच्चे का शव पड़ोसियों के घर गड्ढे में दबा मिला. बताया जा रहा है कि आत्मा को वश करने के लिए मासूम की हत्या की गई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
दो साल के बच्चे की हत्या के बाद शव को दफनाया
दो साल के बच्चे की हत्या के बाद शव को दफनाया

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां के थाना नगला सिंघी इलाके के गांव ठार हाथी कसौदी में 2 साल के मासूम की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. पीड़ित परिवार के मुताबिक, बच्चे की हत्या के पीछे की वजह आत्मा को वश में करना है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है.  

Advertisement

दरअसल, गांव ठार हाथी कसौदी का रहने वाला कल्याण पेशे से मकैनिक है अपने दोनों बच्चों को घर छोड़कर गांव के पास ही वो माता के एक मंदिर में दर्शन करने गया था. जब वो लौटकर आया तो उन्हें दो साल का प्रभात घर पर नहीं मिला. ग्रामीणों ने कल्याण को बताया कि बच्चे को पड़ोस में रहने वाले रवि के घर में जाते हुए देखा है.  

पड़ोसियों ने की दो साल के मासूम की हत्या
पड़ोसियों ने की दो साल के मासूम की हत्या

गला दबाकर दो साल के मासूम की हत्या

इस बात पर कल्याण को शक हुआ तो वो पड़ोसी के घर गया और वहां कच्चे फर्श खोदा तो उसे अपने मासूम बेटे की लाश मिली. उसके गले पर काले रंग के कपड़े का फंदा लगा हुआ था. तुरंत ही उसने पुलिस को इसकी सूचना दी.  पुलिस ने आरोपी बर्फी देवी उसकी बेटी नरगिस उसके बेटे रवि को गिरफ्तार कर लिया.  

Advertisement

पीड़ित पिता ने बताया कि उसके बेटे का नाम प्रभात था. पड़ोस में रहने वाली बर्फी देवी, नरगिस के घर पर खेलता हुआ चला गया. जहां उन्होंने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को गेहूं के बोरे के नीचे दबा दिया. इससे पहले 7 माह पहले इन्होंने उसके चचेरे भाई हरीश की हत्या की थी. उसे करंट लगाकर मारा गया था. हत्या के आरोप में रवि का पिता पप्पू जेल में है. 

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

वहीं, इस मामले स्थानीय लोगों का कहना है कि बर्फी देवी और उसका परिवार जादू टोना करता है. एक आत्मा को बस में करने के लिए उन्होंने मासूम की हत्या की. इससे पहले भी वो इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार ने बताया कि 2 साल का मासूम बच्चा गायब हो गया था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पड़ोसियों के घर से बरामद किया. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

(Edited By: राखी सिंह)

Live TV

Advertisement
Advertisement