उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो साल की मासूम से रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि बिनावर थाना क्षेत्र में एक बच्ची के साथ उसके गांव के ही युवक ने बलात्कार किया. घटना शुक्रवार की है.
एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि गुरुवार शाम को आरोपी बच्ची को बहला फुसलाकर एक खेत में ले गया जहां उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग को खेत में छोड़ दिया था और उसकी चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने उसे गंभीर हालत में पाया. एसएसपी ने कहा, फिर उसे जिला अस्पताल भेजा गया.
एसएसपी ने कहा कि पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश के लिए संदिग्ध वाहनों की तलाश करते हुए उसे शुक्रवार की सुबह धौसपुर रोड से पकड़ लिया गया.
हालांकि, गिरफ्तारी से पहले, आरोपी और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें उसके पैर में चोट लग गई और उसे इलाज के लिए भेजा गया है, एसएसपी ने कहा कि मुठभेड़ में एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया जिसके लिए उसके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है.
अधिकारी ने कहा, आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376AB (बारह साल से कम उम्र की लड़की से बलात्कार के लिए सजा) और POCSO एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.