इंस्टाग्राम रील्स बनाने में लोग इतने डूब जाते हैं कि उन्हें पता ही नहीं होता कि वे सही कर रहे हैं या गलत. अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है कि जिसमें इंस्टाग्राम रील्स बनाने के कारण दो युवकों को जेल की हवा खानी पड़ गई. पुलिस ने रील्स वायरल होने के बाद उसमें दिखाई दे रहे युवकों को पकड़ा है.
दरअसल, गाजियाबाद में दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया पर रील्स वायरल हो रहा थी. रील्स में दो युवक पुलिस बैरिकेड को आगे पीछे धकेल कर नाचते हुए दिखाई दे रहा है. उसके पास ही वैगनआर कार खड़ी नजर आ रही है जो गाने की धुन पर हिलती दिख रही है.
देखें वीडियो...
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी रील्स
देखते ही देखते वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई और पुलिस के पास भी पहुंची थी. तभी से पुलिस इस रील्स में दिखाई दे रहे युवकों को पहचान करने में जुटी हुई थी. जांच में पता चला कि वीडियो गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र का है. कवि नगर पुलिस ने जांच की और दो युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ संबंधी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
मामले पर कवि नगर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस के बैरिकेड्स को आगे-पीछे वाली रील्स वायरल हुई थी. रील्स में दिखाई दे रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
देखें वीडियो..
सड़क पर लहराई कार, पहुंचे हवालात
गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में यूपी गेट के पास एन एच 9 फ्लाईओवर के नीचे रोड पर एक वैगन आर कार द्वारा सड़क पर खतरनाक स्टंट किए जाने के कुछ वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हुए थे.
ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख वैगनआर कार चालक व्यस्त सड़क पर कार को जिगजैग तरीके से कार दौड़ते हुए रील बना रहा था और चलती कार का दरवाजा खोल कर भी कार से स्टंट कर चलाता हुआ नजर आया था.
इन वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने इनका संज्ञान लिया है और वीडियो में नजर आ रही वैगन आर कार का 12000 रुपये का चालान किया साथ ही वाहन चालक को गिरफ्तार किया था.