scorecardresearch
 

UP: 500 और 100 रुपये के नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार, 25 हजार में 1 लाख नकली नोट बेचते थे आरोपी

उन्नाव पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नकली नोटों के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2.95 लाख रुपये के नकली नोट, प्रिंटर, स्कैनर और अन्य उपकरण बरामद किए हैं. आरोपी छोटे दुकानदारों और रिक्शा चालकों को नकली नोट बेचते थे. पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और उनके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
X
नकली नोटों के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
नकली नोटों के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

उन्नाव पुलिस ने नकली नोटों का बड़ा गैंग का पर्दाफाश किया है. जिसमें हरदोई के शोएब और लखनऊ के फुरकान को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके पास से 2 लाख 95 हजार 800 रुपये के नकली नोटों के साथ नोट छापने के उपकरण भी बरामद किए हैं. यह लोग छोटे दुकानदारों और रिक्शा चालकों को 25 हजार रुपये में 1 लाख रुपये के नकली नोट बेचते थे. 

Advertisement

उन्नाव के एसपी दीपक भूकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस और एसओजी की टीम ने औरास थाना क्षेत्र में हरदोई से लखनऊ जा रही एक सफेद रंग की स्वीट कार को पकड़ा, जिसमें नकली नोटों के साथ अन्य उपकरण मिले. दोनों आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने कई जिलों में नकली नोटों की सप्लाई की है.

नकली नोट के साथ दो बदमाश गिरफ्तार 

फुरकान  पहले एक बुकिंग की गाड़ी चलाता था, कोविड के दौरान घर पर बैठने के बाद नकली नोट छापने का काम करने लगा. फुरकान ने 2014 में सऊदी अरब की भी यात्रा की थी और हाल ही में वेब सीरीज बनाने वाले लोगों के संपर्क में आकर दो-तीन वेब सीरीज भी बनाई, हालांकि वह अब तक ऑन-एयर नहीं हुई हैं. पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और उनके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है. 

Advertisement

पुलिस ने नकली नोट के साथ प्रिंटर बरामद किए

पुलिस ने उनके पास से 500 और 100 रुपये के नकली नोट, EPSON प्रिंटर, ASUS मॉनिटर, SAMSUNG CPU, और अन्य उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और उनकी सप्लाई चेन का पता लगाने में जुटी है. एसपी दीपक भूकर ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के साथ, गिरोह में और कौन से लोग शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement