scorecardresearch
 

विदेशी महिला ने लखनऊ में फांसी लगाकर दी जान, 3 महीने पहले यूक्रेन से आई थी ससुराल

लखनऊ में एक विदेशी महिला ने अपनी ससुराल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. वो यूक्रेन की रहने वाली थी और आशियाना के सेक्टर-I स्थित घर में पति और बच्चे के साथ रहती थी. यहीं उसने फांसी लगाकर जान दे दी. वो तीन महीने पहले ससुराल आई थी.

Advertisement
X
यूक्रेन की महिला ने की आत्महत्या.
यूक्रेन की महिला ने की आत्महत्या.

यूपी की राजधानी लखनऊ में 27 साल की एक विदेशी महिला ने अपनी ससुराल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. वो पति और बच्चे के साथ लखनऊ के आशियाना इलाके में रहती थी. उसकी पहचान ओक्साना ममचर के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि महिला यूक्रेन की रहने वाली है और लखनऊ के आशियाना के सेक्टर-I स्थित घर में फांसी लगाकर जान दी है. वो तीन महीने पहले अपनी ससुराल आई थी. परिवार में पति और एक बच्चा है, उन्हीं के साथ वो रह रही थी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही परिजनों से पूछताछ कर रही है. महिला ने किस वजह से ये खौफनाक कदम उठाया, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

साल 2020 में वाराणसी में मिला था एक विदेशी महिला का शव

इससे पहले साल 2020 में यूपी के वाराणसी में तंत्र-मंत्र करने वाली एक अमेरिकी महिला की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई थी. ये घटना वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के पांडेय घाट की थी. महिला का शव अंकिता गेस्ट हाउस के कमरे से मिला था. इससे हड़कंप मच गया था. 

Advertisement

अमेरिकी महिला की पहचान सिंथिया मिशेल के रूप में हुई थी. वो बेड पर मृत हालत में पड़ी मिली थी. इस मामले में गेस्ट हाउस के मालिक ने बताया था कि मिशेल एक महीने आठ दिन से गेस्ट हाउस में रह रही थी. वह तंत्र-मंत्र की साधना करती थी और देवी काली मां से काफी प्रभावित थी.

महिला पेट की बिमारी से ग्रसित थी और उसका इलाज चल रहा था. उसने राजस्थान के महाराणा राजकीय चिकित्सालय उदयपुर में 17 मार्च 2020 को इलाज भी कराया था. उसके पास से डिहाइड्रेशन की भी दवाएं मिली थीं. 
 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement