Atiq Ahmad Son Encounter: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के छोटे बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को एनकाउंटर में मार गिराया है. एनकाउंटर पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा-"एडवोकेट उमेश पाल और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था. आज ये मिट्टी में मिल गए. ऐसे अपराधियों को कोई देखना नहीं चाहता है. उन्होंने कहा कि यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है. मैं पूरी टीम एसटीएफ को बधाई देता हूं. उनकी सफलता पर शुभकामनाएं देता हूं. जो इस प्रकार के अंदर अंजाम देने वाले हैं, उनको पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे. उन्होंने कहा कि प्रयागराज के लिए जनता और यूपी के जनता के लिए सुकून का संदेश है.
झांसी के पारीछा डैम इलाके में एनकाउंटर
झांसी में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में पांच-पांच लाख के इनामी असद और मोहम्मद गुलाम को ढेर कर दिया गया है. दोनों के पास से पुलिस को विदेशी हथियार मिला है. बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम झांसी में बड़ा गांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच पारीछा डैम के इलाके में छिपे बैठे थे.
दोनों को जिंदा पकड़ना चाहती थी पुलिस
यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन इन्होंने STF की टीम पर फायर किया, उसके बाद एनकाउंटर में मार गिराया गया. 12 पुलिसकर्मियों की टीम ने एनकाउंटर को अंजाम दिया.
अमिताभ यश ने बताया कि एसटीएफ की टीम पिछले डेढ़ महीने से असद अहमद और बाकी आरोपियों की को ट्रेस कर रही थी. एक बार तो गुड्डू मुस्लिम केवल पांच मिनट की देरी से मिस हो गया था लेकिन इस बार टीम को सफलता मिल गई. टीम ने असद और गुलाम को झांसी में लोकेट कर लिया. डिप्टी एसपी विमल और नवेंदु लीड इस पूरे ऑपरेशन को लीड कर रहे थे. पुलिस का एसओपी होता है कि अपराधियों को जिंदा पकड़ा जाए. एसटीएफ ने जब इन्हें चैलेंज किया तो इन्होंने फायरिंग कर दी. ये जवाबी कार्रवाई में मारे गए. टीम को उन के पास से फॉरेन मेड हथियार मिले हैं.
40 राउंड की फायरिंग के बाद दोनों ढेर
बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम एक बाइक से जा रहे थे. तभी पुलिस और यूपी एसटीएप की टीम ने दोनों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान असद और मोहम्मद गुलाम ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से करीब 40 राउंड फायरिंग हुई और दोनों शूटर असद व गुलाम को मार गिराया गया है. इनके पास से एक ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर और वॉल्थर पिस्टल मिली है.