उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी के बाद अब अतीक अहमद की बहन को भी साजिश रचने का आरोपी बनाया है. आयशा नूरी की तरफ से सीजेएम कोर्ट में सरेंडर एप्लीकेशन भेजी गई थी.
इसके बाद पुलिस की तरफ से भी कोर्ट में एक रिपोर्ट पेश की गई. इसमें आयशा नूरी को पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में साजिशकर्ता और शूटरों को पनाह देने का आरोपी बनाया है. पुलिस की आख्या रिपोर्ट के मुताबिक, आयशा नूरी के खिलाफ साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं.
इस मामले में कोर्ट की अगली सुनवाई 25 मई तय की गई है. आयशा नूरी की तरफ से सीजेएम कोर्ट में दाखिल की गई सरेंडर एप्लिकेशन पर पुलिस ने अपनी आख्या रिपोर्ट दी है. उमेशपाल हत्याकांड के शूटरों को भगाने में आयशा नूरी की अहम भूमिका सामने आई है.
आयशा नूरी ने गुड्डू बमबाज को घर पर दी थी पनाह
आयशा नूरी ने उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम को मेरठ स्थित अपने घर ठहराया था. गुड्डू बमबाज 5 मार्च को आयशा और अखलाक के घर मेरठ पहुंचा था. आयशा के पति डॉक्टर अखलाक अहमद को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.
आयशा सरेंडर करना चाहती है
आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर CJM कोर्ट ने धूमनगंज पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. मामले की सुनवाई टलने के बाद अब सीजेएम कोर्ट ने सुनवाई के लिए 22 मई की अगली तारीख दी है.
उमेश पाल हत्याकांड में सुरक्षाकर्मियों की भी गई थी जान
बता दें, 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में घायल एक दूसरे सुरक्षाकर्मी की भी लखनऊ के एसजीपीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और दो बेटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी.