उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों को गिरफ्तार के लिए यूपी एसटीएफ ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. एसटीएफ ने दो दिन में ऐसे 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनका शूटरों से संबंध बताया जा रहा है. अभी यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस की 28 टीमें अतीक अहमद के बेटे असद और शूटरों की तलाश में जुटी हैं. जांच में सामने आया है कि शूटर उमेश की हत्या को अंजाम देकर नेपाल भाग गए थे. ऐसे में नेपाल में तलाश जारी है. इसी कड़ी में एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने नेपाल में असद और शूटरों को पनाह देने वाले कय्यूम अंसारी को पकड़ा है. प्रयागराज के रहने वाले कारोबारी कय्यूम ने शूटरों को गाड़ी भी मुहैया कराई थी.
दरअसल, प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, तब गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी. इस दौरान बम भी फेंके गए थे. इस हमले में उमेश पाल और उनके दो गनर्स की मौत हो गई थी. यूपी को दहला देने वाला उमेश पाल हत्याकांड पुलिस के सामने एक चुनौती बनकर खड़ा है.
दो दिन में दो गिरफ्त में
नेपाल से कय्यूम पकड़ा गया: उमेश पाल हत्याकांड में एसटीएफ कय्यूम अंसारी से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नेपाल पहुंचे असद और मोहम्मद गुलाम को कय्यूम ने गाड़ी और रुकने का ठिकाना मुहैया कराया था. असद और मोहम्मद गुलाम कय्यूम के पास एक दिन रुकने के बाद दूसरे स्थान पर चले गए थे. कय्यूम अंसारी का यूपी के किसी नेता से भी करीबी संबंध होने का पता चला है. उसका अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी रहा है,कई मामलों में एसटीएफ की टीमें उससे पहले भी पूछताछ कर चुकी हैं.
बांदा में मुठभेड़ के बाद वहीद गिरफ्तार: इससे पहले गुरुवार को बांदा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 50,000 के इनामी वहीद को गिरफ्तार किया था. वहीद उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर अरबाज का रिश्ते में फूफा है. वहीद अरबाज के पिता के जरिए अतीक अहमद और उसके गुर्गों के संपर्क में आया था.
पुलिस के मुताबिक, शूटर गुड्डू मुस्लिम जब हत्या के मामले में प्रशासनिक आधार पर 25 अप्रैल 2009 से 3 मई 2013 तक बांदा जेल में बंद था, तो वहीद ही गुड्डू मुस्लिम की जेल में सुख सुविधाओं का ख्याल रखता था और गुड्डू मुस्लिम से मिलने आने वालों की मुलाकात करवाता था. वहीद पर जिस मामले में 50,000 का इनाम था, उस केस में बांदा के एक व्यापारी ने जो एफआईआर दर्ज करवाई उसमें लिखा कि 19 फरवरी को वहीद ने उस से अवैध सिम की मांग की थी और ₹50,000 की रंगदारी भी मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. यह मामला उमेश की हत्या के 10 दिन बाद 6 मार्च को दर्ज करवाई गई थी.
पुलिस को इन 5 शूटरों की तलाश
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के बेटे असद, खास गुर्गे अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर को पुलिस लगातार तलाश कर रही है. इन पांचों आरोपियों पर इनाम की राशि ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख कर दी गई है. आरोपियों में असद पुत्र अतीक अहमद निवासी चकिया, अरमान पुत्र समीम निवासी एमजी मार्ग, गुलाम पुत्र मकसूदन निवासी मेंहदौरी, गुड्डू मुस्लिम पुत्र शरीफ निवासी लाला की सराय और साबिर पुत्र नसीर निवासी मरियाडीह के नाम भी शामिल हैं.
उमेश पाल हत्याकांड में अब तक क्या क्या हुआ?
- 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की गोली मारकर हत्या. इस दौरान बम भी फेंके गए.
- जांच के दौरान हत्याकांड के तार अतीक अहमद से जुड़े.
- उमेश की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अतीक अहमद समेत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
- जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश गुजरात की साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद ने रची थी, जिसे एक प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया. इसी प्लानिंग का हिस्सा रहे सदाकत खान को भी गिरफ्तार किया गया था, वो मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में रह रहा था.
- प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चला.
- उमेश पाल हत्याकांड में दो आरोपियों उस्मान चौधरी और अरबाज का एनकाउंटर.
- पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों पर ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए इनाम किया.
- बांदा में गुड्डू मुस्लिम का सहयोगी वहीद गिरफ्तार.
- नेपाल से कय्यूम अंसारी हत्थे चढ़ा.